File not found
bollywood

26 साल पहले बॉलीवुड को वो नायाब हिरा मिला जिसने अभिनय की परिभाषा ही बदल कर रख दी

Table of Content

बॉलीवुड के लिए 25 जून 1992 किसी अनमोल दिन से कम नहीं है क्योकि इसी दिन इस मायानगरी में एक ऐसे अभिनेता ने कदम रखा जिसे आज बादशाह ने नाम से जाना जात है जिसने अभिनय को एक नया आयाम दिया ,एक नयी पहचान दी , एक नया इतिहास रचा | जी हा शाहरुख़ खान के रूप में बॉलीवुड को वो नायाब हीरा मिला जिसे पाकर आज बॉलीवुड अपने आप को अनमोल समझता है |

शाहरुख़ खान ने अपने करियर की शुरुआत भले ही टीवी से की हो पर अभिनय के अनमोल जस्बे ने उन्हें आज किंग खान बना दिया | कहते है शाहरुख़ जब परदे पर आते थे तो लडकिया पागल हो जाती थी उनकी दीवानगी कुछ इस तरह सर चढ़ कर बोलती थी मानो ये सितारा किसी और को टिकने ही नहीं देगा | पर्दे पर शाहरुख़ का विलेन अवतारा हो या रोमांटिक ,उनकी डायलॉग बाज़ी हो या उनका डांस उनके फैन उनके हर एक गेस्चर को कॉपी करते थे | शाहरुख की पहली फिल्म थी ‘दीवाना’ जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। शाहरुख अपनी पहली ही फिल्म से अपना लोहा बॉलीवुड में मनवा चुके थे | उनकी मौजूदगी ने कई लोगो को हिला कर रख दिया था |

शाहरुख़ का सिग्नेचर स्टेप रोमांटिक मूड में बाहें फैला कर अपनी दीवानगी दिखाना हर किसी के बस की बात नहीं है | कई लोगो ने शाहरुख़ के इस स्टेप को कॉपी करने की कोशिश की पर वो सिर्फ कॉपी ही रहा ओरिजनल तो सिर्फ और सिर्फ किंग खान ही कर सकते है|

फिल्म ‘डर’ में अपने ग्रे सेड्स के बावजूद भी लोगो ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया |फिल्म डर में शाहरुख़ के साथ थे सनी देओल जो उस वक़्त स्टार थे | ऐसे में ये फिल्म शाहरुख़ के लिए किसी बड़े रिस्क से कम नहीं थी पर आज शाहरुख़ के बेहतरीन एक्टिंग का ही बोल बाला है की लोग डर फिल्म का एक्टर शाहरुख़ को मानते है ना की सनी देओल को | इसके अलावा फिल्म ‘अंजाम’ और ‘बाजीगर’ में भी शाहरुख ने अपना यही अंदाज दिखाया। नेगेटिव किरदार के बावजूद उन्हें रोमांटिक फिल्मे ऑफर हुयी ऐसा था शाहरुख़ का जलवा |

“डर” फिल्म में शाहरुख का डायलॉग ‘क....क…..क….. किरण’ इस कदर हिट हुआ कि आज यह शाहरुख की पहचान है। इसके बाद शाहरुख ने ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘दिल तो पागल’ है जैसी फिल्मों की जिसने शाहरुख़ के करियर को एक नया आयाम दिया | इन फिल्मों के बाद शाहरुख खान को रोमांस का नया देवता कहा गया |

शाहरुख़ हमेशा कुछ न कुछ नया करने के फिराक में रहते है | हाल ही में आनंद एल राय की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख ने एक बौने शख्स का किरदार निभाया है। फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज हो रही है।

ये कहना गलत नहीं होगा की आने वाले दिनों में शाहरुख़ का नाम अभिनय के क्षेत्र में सुनहरे पन्नो से लिखा जायेगा |